Home » NSUI कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमें को लेकर एसएसपी से मिले कांग्रेसी

NSUI कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमें को लेकर एसएसपी से मिले कांग्रेसी

by admin

आगरा। 2 दिन पूर्व छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों में टकराव भी देखने को मिला था। छात्रों की मांग थी कि कुलपति आकर उनकी बात को सुने और छात्रों के समस्याओ को सुन उनके हित में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएं लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। प्रदर्शन उग्र होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस प्रशासन को सूचित कर उनकी गिरफ्तारी कराइ और तहरीर देकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज हुए मुकदमे से नाराज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के सारे वाकया को उनके सामने रखा और विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए इस तरह के होने वाले प्रदर्शन की भी बात कही। लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से जो तहरीर दी गई है उसमें एनएसयूआई के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है जो पूरी तरह से गलत है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने भी कांग्रेसियों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह का कहना था कि इस समय विश्वविद्यालय RSS का कार्यालय बना हुआ है। कुलपति भी संघ की मानसिकता वाले हैं इसीलिए तो उन्हें छात्रों से जुड़ी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई विरोध करें तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा और कार्यवाहक शहर अध्यक्ष का कहना था कि प्रदर्शन के दौरान वह खुद विश्वविद्यालय में मौजूद थे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराया था लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करा कर छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment