Home » आगरा की बस्तियों में विकास कार्य कराने का बीड़ा उठाएगी कांग्रेस पार्टी

आगरा की बस्तियों में विकास कार्य कराने का बीड़ा उठाएगी कांग्रेस पार्टी

by admin
Congress party will take the initiative to carry out development work in Agra settlements

Agra.आगरा शहर में 3 विधान सभा लगती हैं और एत्मादपुर विधानसभा का कुछ क्षेत्र भी आता है लेकिन आज भी इन क्षेत्रों में ऐसी बस्तियां है जो राजनीतिक द्वेष भावना का शिकार बनी है। इन बस्तियों में राजनेतिक द्वेष भावना के चलते विकास कार्य नहीं हुए है और लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है। यह कहना है कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का। पूर्व जिला अध्यक्ष ने दुष्यंत शर्मा ने इन बस्तियों में विकास कार्य कराए जाने का बीड़ा उठाया है।

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि आज भी परिस्थितियां बदली नहीं है। सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली मोदी सरकार के जनप्रतिनिधि भी अपने अपने सर्मथकों या फिर वोट बैंक वाले क्षेत्र में ही विकास कार्य करा रहे है तो वहीं पिछली सपा व बसपा की सरकार में भी ऐसा ही देखने को मिला है।

पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का आरोप है कि पिछली चार दशकों से यही स्थिति देखने को मिल रही है। पिछले चार दशकों में उन क्षेत्रों व बस्तियों की घोर उपेक्षा हुई है जहाँ कांग्रेस के वोटर है। उनका कहना है कि जब लोकतांत्रिक प्रतिक्रिया से जनप्रतिनिधि चुना जाता है तो वो किसी पार्टी का नहीं रहता बल्कि क्षेत्र का होता है और उसे सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता हुए पूरे क्षेत्र का विकास कार्य कराना चाहिए जबकि ऐसा देखने को नही मिल रहा है।

पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना है कि राम बारात और भीमनागरी के नाम पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपनी निधि का पैसा और विकास कार्य के लिए आई धनराशि को अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए लगाकर उसका दुरुपयोग करते है जिसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है।

दुष्यंत शर्मा ने कहा कि आगरा शहर की ऐसी बस्तियों और क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है और उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही कांग्रेस पार्टी के बैनर तले इन क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। एडीए और नगर निगम से इन क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी और अगर अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने की मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो फिर आंदोलन किए जाएंगे।

Related Articles