Home » कांग्रेस ने ‘बिकनी गर्ल’ Archana Gautam को बनाया प्रत्याशी, जानें कौन है ये प्रत्याशी

कांग्रेस ने ‘बिकनी गर्ल’ Archana Gautam को बनाया प्रत्याशी, जानें कौन है ये प्रत्याशी

by admin
Congress made 'bikini girl' Archna Gautam candidate, know who is this candidate

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लगातार हलचल जारी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट लिस्ट में 50 महिलाओं को नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में एक खास नाम भी सामने आया है। दरअसल कांग्रेस पार्टी की ओर से 50 महिलाओं को नॉमिनेट किए जाने वाली लिस्ट में तमिल एक्ट्रेस और ‘बिकनी गर्ल’ के नाम से मशहूर अर्चना गौतम का भी नाम शामिल है। माना जा रहा है कि मेरठ जिले की हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर बिकनी गर्ल अर्चना गौतम अपने ग्लैमर का तड़का लगाकर जीत का परचम लहराएंगी।

https://www.instagram.com/archanagautamm/?launch_app_store=true

26 साल की अर्चना गौतम अपने ग्लैमरस वीडियो के लिए बेहद मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वो बेहद हॉट एंड बोल्ड नजर आ रही हैं। वहीं अर्चना गौतम के इंस्टाग्राम पर 730 K फॉलोअर्स भी हैं। अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 ब्यूटी पेजेंट भी जीता था। वहीं, ट्विटर पर भी एक्ट्रेस हजारों फॉलोअर्स के बीच चर्चा में हैं। फोटो व वीडियो शेयर करते ही उनके फैन लाइक्स व कमेंट्स की झड़ी लगा देते है। गौरतलब है कि अर्चना ने मेरठ के IIMT से BJMC (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म इन मास कम्युनिकेशन) कोर्स भी किया है। अर्चना (Archana Gautam) ने 2015 में बॉलीवुड में एंट्री ली थी। वे कई टीवी-प्रिंट विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। अर्चना गौतम ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इनमें ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पारकर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी शामिल हैं।

Congress made 'bikini girl' Archna Gautam candidate, know who is this candidate

आपको बता दें अभिनेत्री अर्चना गौतम ने नवंबर 2021 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। जिसके चलते केवल दो महीनों के भीतर, उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस द्वारा सुनहरा अवसर टिकट देकर दिया गया। एक्ट्रेस अर्चना गौतम को साउथ की सनी लियोन के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में जीत के लिए पहली बार ही एक्ट्रेस को चुनावी मैदान में उतारा है बल्कि इससे पूर्व में भी कांग्रेस ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नगमा को चुनावी जंग में उतारा था।

Related Articles