Agra. ‘पहले हम गोरे अंग्रेजों के गुलाम थे और अब काले अंग्रेजों के गुलाम’ यह तंज आज कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने जिला प्रशासन व भाजपा पर कसा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि उन्हें परेशान किया जा सकता है लेकिन वह किसी भी कीमत पर सत्ता के दबाव में झुकेंगे नहीं। जिला प्रशासन भी सत्ता के दबाव में काम कर रहा है।
आपकों बताते चले कि फतेहपुर सीकरी से अपने नॉमिनेशन की तैयारी में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार आज जिला मुख्यालय पहुंचे थे लेकिन जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली से कांग्रेस प्रत्याशी खासा नाराज दिखाई दिए। जिला प्रशासन ने उन्हें कई घंटे तक गेट पर खड़ा रखा और अंदर प्रवेश तक नहीं दिया। जब वह अंदर पहुंचे और नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे रहे तो नॉमिनेशन फॉर्म में लगाए जाने वाले कागजों के लिए उन्हें इधर से उधर भगाया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का कहना था कि वह कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं और सत्ता के लोग उन्हें नॉमिनेशन फॉर्म भरने जे रोकने के प्रयास में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं। अगर चुनाव जीतते हैं तो संसद में भी भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। नहीं जीते तो सड़कों पर आम जनता के साथ खड़े होकर संसद और विधायक से उसकी निधि और कार्य का हिसाब मांगेंगे।
भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश पहले गोरे अंग्रेजों का गुलाम था लेकिन आज काले अंग्रेजों का गुलाम है। वह आर्मी का जवान है और जवान का काम देश की रक्षा करना है। इसलिए इस देश को भ्रष्टाचारियों से बचने के लिए वह सड़कों पर प्रदर्शन करते रहेंगे।