Home » आगरा विवि में छात्र गुटों में संघर्ष – मारपीट, छात्र नेताओं के खिलाफ हुई एफआईआर

आगरा विवि में छात्र गुटों में संघर्ष – मारपीट, छात्र नेताओं के खिलाफ हुई एफआईआर

by pawan sharma

आगरा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल कैंपस में छात्र गुटों के संघर्ष का मामला सामने आया है। इस संघर्ष और मारपीट में कई छात्र नेता घायल हो गए हैं। हैरानी की बात यह रही थी मौके पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौजूद थी और उनके सामने भी यह लड़ाई और गाली गलौज जारी रही जिसका पुलिसकर्मियों ने वीडियो बना लिया है। इस मामले में सपा छात्र सभा की ओर से 3 छात्र नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है जिनके नाम राजन ठाकुर, अंकुश गौतम और रवि यादव है। पुलिस ने मौके से रवि यादव और एबीवीपी के छात्र विजेंद्र हिमाल को हिरासत में ले लिया है जबकि बाकी दोनों छात्र नेता फरार है।


जानकारी के मुताबिक छात्र गुटों में यह संघर्ष का मामला पुराना है जिसे लेकर मंगलवार को आमना सामना होने पर एनएसयूआई और सपा छात्र सभा गुट आपस में भिड़ गए। सपा छात्र सभा के द्वारा दी गई FIR के मुताबिक एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने उनके गुट के छात्र नेता आफताब कुरेशी और उनके साथियों को जमकर पीटा है।

सपा छात्र सभा द्वारा दी गई FIR के बाद एनएसयूआई के छात्र को पुलिस ने हिरासत में लेकर हरीपर्वत थाने में बंद कर दिया। यह जानकारी होने पर एनएसयूआई के समस्त पदाधिकारी हरीपर्वत थाने पर पहुंच गए और सपा छात्र सभा पर समझौते का दबाव बनाने लगे।

हालांकि अभी समझौता का प्रयास चल रहा है लेकिन इसी बीच एनएसयूआई भी अपनी ओर से सपा छात्र सभा के छात्र नेताओं के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी में है।

बहरहाल आगरा विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस में छात्र गुटों के बीच हुए संघर्ष नया विश्वविद्यालय की सुरक्षा की भी पोल खोल दी है। देखना होगा कि पूर्व में कई छात्र नेताओं को विश्वविद्यालय से बाहर का रास्ता दिखा चुका विद्यालय प्रशासन अब इस मामले को लेकर क्या कार्यवाई करता है।

Related Articles

Leave a Comment