आगरा। आज आगरा कॉलेज, आगरा के बीएड़ विभाग के पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि राकेश सैनी एएसओसी आगरा और अलीगढ़ मंडल एवं मुख्य अतिथि डॉ अनिल वशिष्ठ आयुक्त स्काउट गाइड ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्काउट गाइड की भावनाओं की जानकारी दी।
इस पांच दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रथम दिन विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रार्थना, सिंहनाद आदि की जानकारी दी गयी। द्वितीय दिन विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी प्रदान की गई। तृतीय दिन विद्यार्थियों को हाइकिंग पर ले जाया गया और चतुर्थ दिन सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हुआ। अंतिम दिन तंबू निर्माण एवं बिना आग के भोजन पकाने की कला का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ल, प्रो आरके श्रीवास्तव, प्रो मनोज रावत, प्रो केडी मिश्रा, प्रो केपी तिवारी, प्रो अमित अग्रवाल, डॉ आनंद पाण्डेय, डॉ ज्योति द्विवेदी, प्रीति माहेश्वरी, डॉ ममता सिंह, नीलम मिश्रा, डॉ प्रिया कुलश्रेष्ठ, सुषमा गोयल, डॉ रंजना, श्वेता पचोरी, डॉ कल्पना शर्मा, आनंद शर्मा, बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6