प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो और इन पर आपत्ति जताने पर धमकी देने के मामले में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गाजीपुर निवासी गायक गायन मंडली और गूगल के अधिकारियों पर भेलूपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई डायरेक्टर प्रबंधक को इस मुकदमे में नामजद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धमकी दिए जाने, साजिश करने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भेलूपुर के गौरीगंज के गिरजा शंकर जयसवाल ने तहरीर में बताया है कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था।जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को देश विक्रेता के नाम से संबोधित किया गया था। इसमें गाजीपुर नोनहरा के बिशनपुरा निवासी विशाल गाजीपुरी और विशाल सिंह और बादल उनकी पत्नी सपना बौद्ध सहित अन्य ने गीत गाया है। इस गीत में प्रधानमंत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई है।सिर्फ इतना ही नहीं यूट्यूब पर कई वीडियोस निजीकरण और अन्य तमाम मुद्दों को लेकर देश विक्रेता के नाम से मौजूद हैं।
गिरजा शंकर के मुताबिक अगर किसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई आपत्ति है तो वे उनके अगेंस्ट में न्यायालय में अपनी बात रखें और उस बात का समाधान प्राप्त करें लेकिन इस तरह की अभद्र टिप्पणियां अशोभनीय हैं।
गिरजा शंकर के मुताबिक इतना ही नहीं, उनका मोबाइल नंबर भी वीडियो के साथ जोड़कर यू-ट्यूब पर डाल दिया गया। इसके बाद विशाल के समर्थकों ने फोन कर धमकी देना भी शुरू कर दिया। अब तक उन्हें 8500 धमकी भरे फोन कॉल्स आ चुके हैं। गिरिजाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने गाजीपुर के विशुनपुरा के विशाल, सपना, चंदन, सीएस बादल, सुजीत गौतम, हृदयराज कपूर, संजीव कुमार बौद्ध, सूरज कृष्णा, आशीष नायक, वीके सिंह, पंकज, एसएन बौद्ध, वीजी म्यूजिक कंपनी, जयभीम रिकॉर्डिंग स्टूडियो, गूगल इंडिया प्रा. लि., प्रबंधक संजय कुमार, सीईओ सुंदर पिचाई, डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।कुल मिलाकर अगर नामजद आरोपियों की बात की जाए तो कुल 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।