Home » वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी का गुटखा-पान मसाला कारोबारियों पर छापा

वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी का गुटखा-पान मसाला कारोबारियों पर छापा

by admin
Commerce Tax Department's SIB raids gutkha-pan masala traders

आगरा (UPDATE 25 May 2022 Agra News)। वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी का गुटखा-पान मसाला कारोबारियों पर छापा। एक साथ 18 ठिकानों पर की गई कार्रवाई। हड़कंप की स्थिति।

आगरा के बाजारों में बुधवार दोपहर को उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई, जब वाणिज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने पान मसाला और गुटखा निर्माता और विक्रेताओं के 18 ठिकानों पर कार्रवाई की। एक साथ की गई कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया।

मुख्यालय के ​निर्देश पर कार्रवाई
विभागीय सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय से इसके लिए निर्देश मिले थे। तब यह कार्रवाई की गई है। इसमें सभी नामचीन ब्रांड शामिल है। आगरा के गोल्ड मोहर ब्रांड के निर्माता सरीन एंड सरीन के साथ ही कानपुर के ब्रांड राजश्री के वितरकों के यहां भी विभागीय टीमों ने कागजात की पड़ताल की।

Commerce Tax Department's SIB raids gutkha-pan masala traders

बिल देख रही टीमें
जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि गुटखा निर्माता के कागाजातों को चेक किया गया। देखा गया कि खरीदा गया कच्चा माल कितना था। क्या निर्माता ने इसके अनुसार ही जो माल तैयार किया गया है, वह विभाग के अभिलेखों में दर्शाया है या नहीं। उन्होंने बताया कि वितरकों के यहां भी टैक्स के बिल देखे जा रहे हैं। इनकी जांच की जा रही है।

अपर आयुक्त ग्रेड वन के निर्देशन में चल रही कार्रवाई
विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई चल रही है। इसका नेतृत्व संयुक्त आयुक्त केएन पाल और राजशेखर कर रहे हैं। कार्रवाई में एसआईबी के उप आयुक्त विनोद तिवारी एवं उनकी टीम भी शामिल है।

पॉश कॉलोनियों तक में गिरे शटर
कार्रवाई की खबर मिलते ही पुराने शहर से लेकर पॉश कॉलोनियों तक के दुकानों के शटर गिर गए। हड़कंप की स्थिति रही। बाद में अफसरों के समझाने पर स्थिति सामान्य हुई। खबर लिखे जाने तक जांच टीमें कार्रवाई कर रही थीं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles