Home » अग्रवाल महासभा के होली मिलन में बिखरे श्रीराधा कृष्ण की भक्ति के रंग

अग्रवाल महासभा के होली मिलन में बिखरे श्रीराधा कृष्ण की भक्ति के रंग

by pawan sharma
  • वृन्दावन की मंडली के फाग गीतों पर झूमें सदस्य, अतिथियों व महासभा के कार्यक्रम संयोजकों का किया सम्मान

आगरा। अग्रवाल महासभा के होली मिलन समारोह में गुलाल के साथ श्रीराधा-कृष्ण की भक्ति के रंग बिखरे। फूलों की होली और वृन्दावन की मंडली के भक्तिमय फाग गीतों पर मस्ती, उत्साह और उमंग में हर सदस्य डूबा नजर आया। इस अवसर पर सभी अतिथियों व विगत वर्ष आयोजित किए गए कार्यक्रमों के संयोजकों को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, उद्घाटनकर्ता डॉ. रंजना बंसल, मुख्य वक्ता महेश गोयल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, सतीश मांगलिक, रामप्रकाश ग्रवाल, साकेश अग्रवाल, महासभा के अध्यक्ष विनोद गोयल, महामंत्री विष्णु विहारी गोयल, उपमहामंत्री कुलवन्त मित्तल, अशोक गर्ग ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

वृन्दावन की मंडली द्वारा फूलों की होली और मयूर नृत्य ने बाजे बरसाना में नगाड़ा, होली आई रे…, श्याम ए सखी रे मोर बनके…, गजब कर गई हाय ब्रज की राधा… जैसी प्रस्तुतियों से हर तरफ राधा-कृष्ण की भक्ति छायी नजर आई। महासभा के सदस्यों के परिवारीजनों द्वारा भी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं। अदिति अग्रवाल ने होलिया में उड़े रे गुलाल…, गौरी बंसल ने बलम पिचकारी…, स्नेहा अग्रवाल व पियूष अग्रवाल ने वो कृष्णा है…, मयूरी अग्रवाल, लेखा अग्रवाल, दिव्या गर्ग, नंदिनी, भावना सिंघल, तान्या गर्ग, रूही गर्ग ने भी प्रस्तुतियां दीं। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीताराम अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, डॉ. मंजी बंसल, विनोद कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सुभाष चंद गर्ग, दिनेश मित्तल, सत्येन्द्र ग्रवाल, कमल अग्रवाल गजेन्द्र ग्रवाल, जगदीश प्रसाद गोयल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment