Home » लगातार हो रही बारिश से सर्द मौसम ने दी दस्तक, जानें आगरा में कब तक होगी बारिश

लगातार हो रही बारिश से सर्द मौसम ने दी दस्तक, जानें आगरा में कब तक होगी बारिश

by admin
Cold weather knocked due to continuous rain, know how long it will rain in Agra

आगरा। ताजनगरी में रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद से सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद दिन का तापमान 10 डिग्री से भी ज्यादा लुढ़क चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी बनी रहेगी। वहीं सर्दी के मौसम का अहसास होते ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है।

रविवार शाम को बारिश के साथ साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं आज सोमवार को सुबह से ही रिमझिम बरसात हो रही है। पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के बाद इस बार दीपावली त्यौहार से पहले ही सर्दी के मौसम का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग का मानना है कि यह मौसम इसी तरह जारी रहा तो दीपावली तक और पारा लुढ़क कर न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर अचानक बदले इस मौसम और बारिश से किसानों को अच्छा खासा नुकसान हो रहा है। खेतों में लहरा रही बाजरा और धान की फसल गिर गई है। फसलें जमींदोज होने से किसानों को लगभग 40 फ़ीसदी नुकसान हुआ है।

Related Articles