Home » कोल्ड स्वामी की यह गलती कहीं पड़ न जाए भारी

कोल्ड स्वामी की यह गलती कहीं पड़ न जाए भारी

by pawan sharma

आगरा। दरअसल टेढ़ी बगिया चौराहे से 200 मीटर पहले ही हाथरस रोड के किनारे ही एक कोल्ड स्टोर जिसका नाम कंसल आइस एवं कोल्ड स्टोर है।

कोल्ड स्टोर मालिक रोजाना ही जो सड़े आलू कोल्ड स्टोर में रह जाते हैं उन्हें कोल्ड स्टोर के बाहर रोड किनारे ही फिकवा देता है जिससे करीब 50 से 100 गाय एवं अन्य आवारा जानवर रोजाना ही यहां आकर वे आलू खाने लगती हैं एवं उसी दौरान आपस में भिड़ने की वजह से कई बार वह जानवर रोड पर भी आ जाते हैं जिससे कई बार उनके अचानक से रोड पर आ जाने के कारण बहुत बड़े बड़े हादसे होने से बच गए हैं।
लेकिन लगता है इन हादसों से या लोगों की जान-माल से कोल्ड स्टोर मालिक का कोई भी लेना देना नहीं है इसीलिए वह रोजाना ही सड़े हुए आलू रोड किनारे फिकवा देता है।
यही नहीं कि यहां टकराने की संभावना ही है बल्कि सड़े आलू खाकर पशुओं में बीमारी और दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी बीमारी फैलने का डर जायज है।

Related Articles

Leave a Comment