Home » क्वॉरेंटाइन डे बढ़ाने पर सीएमओ ने दी डब्ल्यूएचओ गाइडलाइन्स की जानकारी, अब हॉटस्पॉट पर ही मोबाइल वैन करेंगी सैंपलिंग

क्वॉरेंटाइन डे बढ़ाने पर सीएमओ ने दी डब्ल्यूएचओ गाइडलाइन्स की जानकारी, अब हॉटस्पॉट पर ही मोबाइल वैन करेंगी सैंपलिंग

by admin

आगरा। लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के कहर से जहां ताजनगरीवासी दहशत और डर के साए में जी रहे हैं तो वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही है। आगरा में अब तक 12 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है और कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 398 पर पहुंच चुका है। ऐसे में जिला आगरा के नोडल ऑफिसर आईएएस आलोक कुमार लगातार अधिकारियों के साथ में मीटिंग कर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। मंगलवार को भी नोडल ऑफिसर आलोक कुमार ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि नोडल ऑफिसर आलोक कुमार के दिशा निर्देश के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस की ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग कराई जा रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के अलावा अब स्वास्थ्य विभाग आगरा में चार मोबाइल यूनिट वैन को शहर की सड़कों पर उतारा है जो शहर के सभी हॉटस्पॉट इलाकों और अन्य लोगों की कोरोना संबंधी सैंपलिंग करेंगे। पहले इन सैंपल को आगरा में चेक कराया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इन सैंपल को केजीएमयू लखनऊ भी भेजा जा सकता है।

सीएमओ डॉ मुकेश कुमार वत्स का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जगह-जगह संक्रमित मरीज हंगामे हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पहले लोगों को चौदह दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था। मगर अब क्वॉरेंटाइन का समय 28 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। क्योंकि जरूरी 14 दिन बाद भी कोरोना के लक्षण आ सकते हैं। इसलिए पूरा आश्वस्त होने के बाद ही क्वारन्टीन लोगों को घर भेजा सकता है। सीएमओ डॉक्टर मुकेश कुमार वत्स लगातार क्वॉरेंटाइन लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए धैर्य बनाए रखें।

आगरा में हालात लगातार बद से बदतर हो रहे हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस का बढ़ता आंकड़ा लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी इस मामले को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहा है।

Related Articles