Home » कल आगरा आएंगे सीएम योगी, तिरंगा रैली-प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के साथ मेट्रो ट्रेन का करेंगे अनावरण

कल आगरा आएंगे सीएम योगी, तिरंगा रैली-प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के साथ मेट्रो ट्रेन का करेंगे अनावरण

by admin
'SP-BSP-Congress race to give tickets to candidates with criminal background' - CM Yogi

आगरा। कल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे आगरा एयरपोर्ट पर आ जाएंगे। आगरा में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगरा मेट्रो के चल रहे काम का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम योगी लगभग 2 घंटे तक आगरा में रहेंगे।

मुख्यमंत्री के आगरा आगमन को देखते हुए जहां प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जगह-जगह ड्यूटी भी तैनात की गई है। इस दौरान विशेष तौर पर फतेहाबाद रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा।

सबसे पहले सीएम योगी कमिश्नरी चौराहा पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली जा रही जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री फतेहाबाद रोड पर चल रहे आगरा मेट्रो के कार्य का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी मेट्रो ट्रेन का डिजिटल अनावरण भी करेंगे।

लगभग 12:45 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा फतेहाबाद रोड स्थित एस एन जी गोल्ड रिसोर्ट पर प्रशिक्षण शिविर में पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment