Agra. आगरा वासियों के मेट्रो में सफर करने का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। आगरा आये सीएम योगी ने मेट्रो के संचालन के समय अवधि की घोषणा कर दी है। 6 किलोमीटर के प्रायरिटी सेक्टर में मेट्रो फरवरी 2024 से दौड़ने लगेगी। 6 किलोमीटर का प्रायरिटी सेक्टर ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर तक रहेगा।
हाई स्पीड ट्रायल रन का हुआ शुभारम्भ
आगरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो कॉरिडोर और स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधि और मेट्रो के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने मेट्रो परियोजना के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार से मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी ली और कार्य की प्रगति भी जानी। इस दौरान सीएम योगी ने मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन का भी शुभारंभ किया।
80 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो
पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ने वाली मेट्रो अब लगभग 80 किलोमीटर की रफ्तार से भी दौड़ेगी। इसकी रफ्तार और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रायल रन की शुरुआत की गई है। अब कई दिनों तक इसी स्पीड पर ट्रायल किए जाएंगे।
प्रेस को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आगरा में शुरू किए गए मेट्रो प्रोजेक्ट का काम बहुत तेजी से चल रहा है। समय से पहले आगरावासियों को मेट्रो का तोहफा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में आगरावासी मेट्रो में सफर कर सकेंगे पहले यह योजना अगस्त 2024 तक पूरी होनी थी लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाली इस योजना को 6 माह पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके भरसक प्रयास भी चल रहे हैं। इसी प्रयास के चलते शहर वासियों और टूरिस्ट को मेट्रो की सौगात फरवरी में ही मिल जाएगी। यहां आने वाले टूरिस्ट आगरा के ताज पूर्वी गेट स्टेशन से मनकामेश्वर मंदिर तक मेट्रो में सफर करेंगे।
आगरा जल्द कहलाएगा मेट्रो सिटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में बन रहे विश्वस्तरीय मेट्रो की सराहना करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आगरा भी जल्द मेट्रो सिटी कहलाएगा। आगरा में मेट्रो का ट्रायल शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में जब हम यहां इसका उद्घाटन करने आएंगे तो आगरावासियों के लिए वह क्षण काफी गर्व वाला होगा।