Agra. खाली पड़ी छावनी की भूमि और सड़कों को लोगों ने डलाबघर बना दिया, जिससे क्षेत्र की सूरत और सीरत दोनों खराब हो रही थी। कई गंभीर बीमारियों के पनपने का डर भी बना हुआ है। ऐसे में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने और नगर निगम की निहित भूमि पर ही कूड़ा फेंकने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने हेतु नगर निगम ने विशेष अभियान छेड़ दिया है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम की ओर से इस भूमि पर पहले सफाई अभियान चलाया गया। पूरी भूमि की सफाई करने के बाद यहां पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर उसके आसपास की जगह को रंगोली से सजाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद पति रघु पंडित के साथ-साथ सैनिटरी इंस्पेक्टर योगेंद्र कुशवाह भी मौजूद रहे।
सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब इस भूमि पर घर का कूड़ा न फेंकने की अपील करते हुए कूड़ा कूड़ेदान में फेंकने या फिर डोर टू डोर गाड़ी में डालने की अपील की गई।
रघु पंडित ने बताया कि लोगों में स्वच्छता के प्रति लोगों में अलग जगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई वर्षों पहले स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इस अभियान से जुड़ नहीं पाए हैं। जहां कूड़ा नहीं फेंकना, लोग वहीं आकर कूड़ा फेंक कर उसे डलाबघर बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन आगरा नगर निगम की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऐसे लोगों को भी अब स्वच्छता अभियान से जोड़ने और उन्हें एक निहित स्थान पर ही कूड़ा फेंकने के प्रति जागरूक बनाने की कवायद की जा रही है।
नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर भर में ऐसे भूमि और स्थानों को चिन्हित किया गया है जो डलाबघर नहीं है लेकिन लोग वहां पर कूड़ा फेंक कर उसे डलाबघर बना रहे हैं। इसी श्रंखला में ईदगाह कटघर रोड स्थित छावनी की भूमि भी शामिल थी। आज यहां पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया ध्वज को सलामी दी गई और ध्वज के आसपास के क्षेत्र को रंगोली से सजाया गया है। यहां से निकलने और क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई है कि अब इस स्थान पर कूड़ा ना डालें।