शिकोहाबाद। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों, नायकों ने अधिशाषी अधिकारी पर अभद्रता व अपमान करने का आरोप लगाते हुए जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों ने पालिका से जुलूस प्रारंभ किया और बाजारों से होते हुए जिला मुख्यालय पर जाकर समाप्त किया। जिला मुख्यालय पहुँच अखिल भारतीय मजदूर सफाई संघ के उपाध्यक्ष डिप्टी सिंह वाल्मीकि, प्रमोद कुमार शाखा अध्यक्ष और राम अवतार मंडल प्रभारी के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष डिप्टी सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व में सभी सफाई मजदूर महिला-पुरुष नगर पालिका परिसर में एकत्रित हुए। दोपहर साढ़े तीन बजे से पालिका से जुलूस निकाला जो स्टेट बैंक चौराहा, बड़ा बाजार, कटरा बाजार होते हुए तहसील परिसर में पहुंचा। यहां पर संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम एकता सिंह को ज्ञापन सौंपा।
सफाई मजदूर संघ के नेताओं का आरोप है कि अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने उनके कर्मचारियों को अपमानित किया है। ईओ ने सफाई नायकों को अपने कार्यालय में बुलाया और उनको अपमानित किया। कुर्सियों पर बैठने से रोक दिया। आरोप है कि ईओ ने कहा कि मेरे सामने कोई भी कुर्सी पर नहीं बैठेगा, तुम लोग अपनी औकात में रहो। जिससे संघ में रोष व्याप्त हो गया। संघ द्वारा अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम एकता सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।