Home » कल बंद रहेगी दीवानी, 7 कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद होगा सेनेटाइजेशन, सुनवाई को ये तारीख़ हुई नियत

कल बंद रहेगी दीवानी, 7 कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद होगा सेनेटाइजेशन, सुनवाई को ये तारीख़ हुई नियत

by admin
Civil will be closed tomorrow, sanitization will happen after 7 employees get infected, this date has been fixed for hearing

आगरा। कल बुधवार को दीवानी पूरी तरह से बंद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर यह कदम उठाया गया है। बताते चलें कि दीवानी में कार्यरत 7 न्यायिक कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना का संक्रमण और अधिक न फैले इसके लिए आगरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दीवानी में सैनिटाइजेशन कराने को आवश्यक बताया जिसके चलते जिला जज ने 12 जनवरी को दीवानी बन्द रखने का फैसला किया है।

आगरा जिला अध्यक्ष विवेक संगल ने आदेश जारी किया है कि बुधवार को दीवानी पूरी तरह से बंद रहेगी कोरोना की चपेट में आए सभी कर्मचारी आइसोलेट होंगे और अपने स्वास्थ्य की जानकारी देंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी दीवानी को सैनिटाइज किए जाने का काम किया जाएगा।

Civil will be closed tomorrow, sanitization will happen after 7 employees get infected, this date has been fixed for hearing

12 जनवरी को दीवानी बंद रहने के कारण इस दिन की सभी सिविल-फौजदारी के मुकदमों की सुनवाई अब 27 जनवरी को नियत की गई है। इसके अलावा 12 जनवरी को सभी जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई अब 18 जनवरी को होगी। जिन अभियुक्तों की अंतरिम जमानत अवधि 12 जनवरी को समाप्त हो रही है, वह जमानत प्रार्थना पत्र में नियत की गई। सामान्य तिथि 18 जनवरी तक परिवर्द्धित समझी जाएगी।

Related Articles