Home » धमाके की दहशत में आगरा शहर, भूकंप आया या आकाशीय बिजली गिरी

धमाके की दहशत में आगरा शहर, भूकंप आया या आकाशीय बिजली गिरी

by admin

आगरा। शुक्रवार को आगरा जिले में तेज धमाके की आवाज ने लोगों में दहशत फैला दी। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में आगरा जिले के कोने कोने से लोग एक दूसरे से फोन के साथ साथ वाट्सअप पर इसकी जानकारी जुटाने लगे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि मानो आकाशीय बिजली गिरी हो लेकिन यह कैसी आवाज थी किसी को पता नही लगा। इस आवाज को सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। पुलिस व प्रशासन को भी इस आवाज की कोई जानकारी नही थी।

दोपहर के करीब डेढ़ बजे थे। सब कुछ सामान्य था इसी दौरान एकदम तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जो जहाँ था बुरी तरह से घबरा गया। इस धमाके की आवाज काफी तेज थी इसलिए लोगों ने कयास भी लगाना शुरू कर दिए। व्हाट्सअप पर मैसेज शुरू हो गए। एत्मादपुर गाँव से लेकर शमशाबाद, मलपुरा और पूरे शहरी क्षेत्र में इस आवाज की गूंज सुनाई दी। लोग एक दूसरे से पूछने लगे कि अपने कोई आवाज सुनी, सुनी थी तो क्या हुआ लेकिन किसी के पास कोई जवाब नही। इस आवाज को लेकर पत्रकारों ने पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर एयरफोर्स स्टेशन तक लोगों से जानकारी जुटाने लगे लेकिन इस सवाल का कोई जवाब नही मिला। इस धमाके के कारण सदर में एक जर्जर मकान गिर गया तो कई जगह स्कूल की खिड़कियों के सीसे टूटने की खबर भी है।

सदर क्षेत्र के लोगों का कहना था कि एक दम ऐसी आवाज सुनी की मानो कोई धमाका हुआ हो लेकिन बाहर कुछ नही था। सभी लोग डर के मारे घर के बाहर निकल आये। नामनेर के लोगों का कहना था कि ऐसी आवाज उन्होंने पहले नही सुनी। तेज धमाके ने उन्हें हिलाकर रख दिया। संजय पैलेस में बैठे कुछ लोगों का कहना था कि तेज धमाके की आवाज सुनकर ऐसा लगा मानो की आकाशीय बिजली गिर गयी हो लेकिन लोगों से मिल रही सूचना पर ऐसा कुछ नही था।

ग्रामीण क्षेत्रो में भी इस आवाज को लेकर चर्चाएं जोरों पर थी। ग्रामीणों का कहना था कि आवाज के साथ जमीन हिली ऐसा लग की भूकंप के झटके आये हो लेकिन कुछ सेकंडों में सामान्य स्थिति हो गयी लेकिन यह आवाज लोगों मे दहशत पैदा कर गयी।

Related Articles

Leave a Comment