आगरा। 14 नवंबर, बुधवार को डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय खंदारी परिसर के फार्मेसी विभाग में बाल दिवस एवं मधुमेह दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशि शिरोमणि, मुख्य वक्ता डॉक्टर मधुरिमा शर्मा व कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विभाग में आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन एवं कार्यों से संबंधित कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। जिसमें शशि शिरोमणि जी ने बताया नेहरू जी जब आगरा में जवाहर पुल का उद्घाटन करने आए थे तब उन्होंने आगरा का भी भ्रमण किया था। नेहरू जी को आगरा से बहुत लगाव था।
वहीं इस आयोजन में उपस्थित डॉक्टर लाल ने भी मधुमेह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
इस आयोजन में विश्व विद्यालय के विभिन्न विभागों से पधारे शिक्षकों प्रोफेसर राजेश धाकरे, डॉ बी पी सिंह, डॉ बृजेश रावत एवं अन्य उपस्थित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में फार्मेसी विभाग अध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार तिवारी, शिक्षक डॉ रवि शेखर, जयवीर सिंह, मनोज कुमार यादव, विजय कुमार यादव, पूजा शर्मा, डॉक्टर अरशद अहमद, कुमारी भूमिका चौधरी, सोनम पुष्कर कर्मचारी गण एवं फार्मेसी विभाग के समस्त छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।