Home » पैराडाइज़ स्कूल में मना बाल दिवस, बच्चों ने किया दहेज प्रथा पर प्रहार

पैराडाइज़ स्कूल में मना बाल दिवस, बच्चों ने किया दहेज प्रथा पर प्रहार

by pawan sharma

आगरा। शाहगंज स्थित पैराडाइज कान्वेंट स्कूल के के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गुरुवार को राज मंगलम बैंकट हॉल में धूमधाम से बाल दिवस मनाया। कार्यक्रम की विधीवत शुरुआत समाजसेवी राहुल चतुर्वेदी ने दीप प्रवज्जलन कर की। बच्चों द्वारा तैयार गणेश वंदना एंव स्वागत गीत के बाद बाल दिवस की प्रस्तुतियों की झड़ी लग गयी। बच्चों ने बॉलीवुड गीतों में साडा दिल, ताल से ताल, लेके पहला प्यार, कान्हा सो जा जरा, कमरिया आदि गीतों पर जब नृत्य किया तो सभी ने जमकर तालियां बजायी। बच्चों ने बेस्ट मैटेरियल से तैयार टेबल लैम्प, लाइट हाउस, कूलर आदि मॉडल्स का भी प्रदर्शन किया।

प्रबंधक सुनील शर्मा एंव प्रधानाचार्या मीना शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दीप बनाओ, हस्तशिल्प, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए है। सभी बच्चों ने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है।

दहेज प्रथा के नाटक को खूब सराहा

प्ले ग्रुप से कक्षा 2 के बच्चों ने फैंसी ड्रैस में कैटवॉक कर सबका मनमोह लिया तो वहीं कक्षा 5 और 6 के बच्चों ने समाज मे फैली दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर नाटक के माध्यम से प्रहार किया। नाटक में दहेज न देने तथा लेने का संदेश दिया गया तो इस पर बच्चो ने खूब तालियां बंटोरी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नारायण पराशर, कीर्ति पराशर, दुर्गेश, सीमा, रेनू, गीता, भारती, भूमिका आदि मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Comment