आगरा। कृष्णा कॉलोनी झूलेलाल मंदिर में 28 मई से 14 जून तक प्रतिदिन सिंधी समाज के बच्चों में उत्साह को देखकर, एक समर प्रतियोगिता रखी गई। सर्व प्रथम झूलेलाल साई के चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों को झूलेलाल मंदिर के पुजारी संजय रामचंदानी ने बच्चो को सिंधियत की जानकारी दी। बच्चो के टैलेंट को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान की श्रेणी में रखा जाएगा।
हमारा मकसद समाज के बच्चो को अपनी संस्कृति के बारे में जाग्रत करना सिंधी बोली से जोड़ना हम चाहते है कि आप अपने बच्चों को दिए गए कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, सभी कॉम्पिटिशन साई झूलेलाल पर आधारित होंगे समाज में बच्चों का नाम रोशन हो सिंधियत की एकता कायम रहे। व्यवस्था में पुजारी संजय रामचंदानी सहित समस्त झूलेलाल मंदिर कृष्णा कॉलोनी कमेटी का सहयोग रहा।
बच्चों के हौसला अफजाई के लिए सिंधी पंचायत कृष्णा कॉलोनी के महामंत्री प्रीतम दास,सुहानी, हर्षल भोजवानी, सिमरन, ममता, जीतू ,सुरेश, सोना, राहुल, दिशा, गुड्डू आदि रहे।