Home » बच्चे कर रहे है आलू खुदाई, स्कूलों में पसरा सन्नाटा

बच्चे कर रहे है आलू खुदाई, स्कूलों में पसरा सन्नाटा

by pawan sharma

फतेहाबाद। आलू खुदाई के मौसम में स्कूली बच्चे अपनी पढाई छोड आलू खुदाई के काम में जुटे हुए हैं जिसके चलते सरकारी स्कूलों में बच्चों के न पहुंचने से सन्नाटा फैला हुआ है। वैसे ही स्कूलों में इन दिनों बच्चों की संख्या काफी कम है।

देहात में इन दिनों खेतों में आलू की खुदाई का काम युद्घ स्तर पर चल रहा है। इसमें आलू किसानों ने बडी संख्या में मजदूरों को आलू की खुदाई, छटाई, बोरे भरने लोड करने के काम पर लगा रखा है। बहुतायत में मजदूरों की मांग के चलते मजदूर अपने ‌परिवारों के साथ काम पर जुटे है तथा सरकारी स्कूलों में पढने वाले अपने बच्चों को भी काम पर लगा लिया है।

एक मजदूर ने बताया कि आलू के काम में 14 रूपये प्रति पैकेट की दर से उसे मजदूरी मिलती है। ऐसी स्थिती में वह 100-100 पैकेट भर देते है। जिससे उसके ‌परिवार की 1400 रूपये की मजदूरी हो जाती ‌है। बच्चों को स्कूल भेजने के सवाल पर उसने कहा कि अभी कुछ दिन काम का समय है उसके बाद स्कूल ही जाना है।

Related Articles

Leave a Comment