Home » मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पहुंचे प्रमुख सचिव, करायी अपने स्वास्थ्य की जांच

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पहुंचे प्रमुख सचिव, करायी अपने स्वास्थ्य की जांच

by admin

मथुरा। रविवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद द्वारा जनपद मथुरा में लगाए जा रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाद एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मी नगर जमुनापार पर लगाए गए मेलों में गए, वहां उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओपीडी, पैथोलॉजी, महिला ओपीडी, पंजीकरण एवं औषधि वितरण कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आम जनमानस को मेले में मिल रही सरकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य मेले में अपना ब्लड प्रेशर भी चेक कराया। निरीक्षण में उनके साथ अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल आगरा डॉ ए के मित्तल , जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर सिंह भी मौजूद रहे।

जनपद मथुरा में आयोजित 33 मेलों में 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तथा 8 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए जिनमें कुल लाभार्थियों की संख्या 3714 रही। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल लाभार्थियों की संख्या 2996 एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल लाभार्थियों की संख्या 718 रही, 72 मरीजों को संदर्भित किया गया। कुल 96 चिकित्सकों में एलोपैथी के 52 एवं आयुष के 44 चिकित्सकों ने इन मेलों में ड्यूटी की। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 134 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

आरोग्य मेले में आए रोगियों की कुल रोगियों की संख्या- 3714
श्वसन रोगी- 568

लीवर रोगी-207

मधुमेह रोगी-188

उदर रोगी -333

चर्म रोगी-725

गर्भवती माताओं की जांच-237

Related Articles