Home » मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर धर्मनगरी में ये अभियान चलाने को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर धर्मनगरी में ये अभियान चलाने को दिए निर्देश

by admin

मथुरा। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलाधिकारियों से वार्ता कर पाॅलीथिन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में मथुरा अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था रमेश चन्द ने बताया कि पूरे मथुरा को पाॅलीथिन मुक्त कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से अभियान शुरू किया जायेगा जिसके तहत पहला चरण 15 जुलाई से शुरू किया जायेगा।

सभी विभागों के साथ होगी बैठक

एडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य, पर्यावरण और जीवन के लिए पुनीत कार्य में सभी की जनसहभागिता जरूरी है। इस कार्य में सभी महत्वपूर्ण विभागों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें स्थानीय निकाय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य सुरक्षा, वन, चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त पर्यावरण प्रेमियों, एनजीओ, मण्डी, आश्रम, होटल, धर्मशाला संचालकों की संयुक्त बैठक करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से प्लास्टिक पाॅलीथिन, गिलास, पत्तल के स्थान पर ईको फ्रेण्डली कागज के बैग, मिट्टी के कुल्लड़ जैसे विकल्पों को उपयोग किया जायेगा। जिसमें पर्यावरण प्रेमियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

जनता से की जाएगी अपील

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा वार्ता कर तीर्थ स्थल घोषित होने के साथ ही पाॅलीथिन मुक्त कराने के लिए भी अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि मथुरा को पाॅलीथिन मुक्त कराने के लिए पहले प्लास्टिक कैरीबैग पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा। इसलिए आम जनता से अपील की जाएगी कि बाजार से सामान खरीदने के लिए कपड़े/जूट का थैला लेकर निकलें। पहले अनुरोध किया जायेगा, बाद में जुर्माना भी लगाया जायेगा।

नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान

उन्होंने बताया कि पाॅलीथिन के प्रयोग होने के बाद सामान्य रूप से नाले-नालियों में फैंक दिये जाते हैं जिससे सीवर चोक की गम्भीर समस्या पैदा हो जाती है। इस गम्भीर समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाये जायेंगे, जिससे इसके उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment