- 500 वर्ष प्राचीन चामड़देवी मंदिर में राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण
- अयोध्या धाम में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय विराजित हुए मंदिर में 16 विग्रह
आगरा। पांच शताब्दी की तपस्या पूर्ण हुई। अयोध्या धाम में पधारे राम लला तो आगरा के प्राचीन मंदिर में भी प्रभु विग्रह की हुई प्राण प्रतिष्ठा।
बाग मुज्जफर खां स्थित 500 वर्ष प्राचीन चामड़ देवी मंदिर में श्री राम दरबार सहित 16 देवी देवताओं के विग्रहों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ।
प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बाग मुजफ्फर खां क्षेत्र में करीब 300 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं को रथ पर विराजित कर भ्रमण कराया। बैंड बाजे की धुन पर भक्त झूमते हुए और श्रीराम के जयघोष लगाते चल रहे थे।
मुख्य अतिथि विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने विग्रहों की आरती उतारी। कार्यक्रम संयोजक राजीव कांत लवानिया ने बताया कि कई वर्षों के बाद प्राचीन चामड़देवी मंदिर के जीर्णाेद्वार हुआ है। मंदिर में श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, श्री लक्ष्मी नारायण, शनि देव, मां दुर्गा, मां काली सहित 16 विग्रह पधारे गए हैं। सभी राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर ही पूर्ण हुई। वेदी पूजन, हवन, अभिषेक, प्रसादी वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ।
इस अवसर पर हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ, मंजू कुलश्रेष्ठ, विनय जैन, पार्षद अर्चना लवानिया, मुकुल कुलश्रेष्ठ, चन्द्र मोहन शास्त्री, अर्जुन सिंह, ओम रौतेला, प्रमोद कुशवाह, जसवंत बघेल, मिथुन, पिंटू आदि उपस्थित रहे।