Home » आईआईटी रुड़की की वर्षगांठ पर 175 रुपये का सिक्का जारी करेगी केंद्र सरकार

आईआईटी रुड़की की वर्षगांठ पर 175 रुपये का सिक्का जारी करेगी केंद्र सरकार

by admin
Central government to issue Rs 175 coin on the anniversary of IIT Roorkee

नई दिल्ली। 175 रुपये का सिक्का जारी करेगी केंद्र सरकार। आईआईटी रुड़की के 175 साल पूरे जारी होगा विशेष सिक्का।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के 175 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार 175 रुपये का विशेष सिक्का जारी करने जा रही है। दरअसल, पहली बार भारत सरकार जो 175 रुपये के सिक्का जारी करने जा रही है उसका वजन क़रीब 35 ग्राम होगा। आपको बता दे कि आईआईटी रुड़की इस साल अपना 175वां वर्ष मना रही है। इस खास मौके पर संस्थान की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार 175 रुपये का विशेष सिक्का जारी करने जा रही है।

भारत सरकार द्वारा जारी किये जा रहे 175 रुपये के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और पांच-पांच प्रतिशत निकल व जस्ता का मिश्रण होगा। आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष समारोह कमेटी के चेयरपर्सन अरुण कुमार ने बताया कि 44 मिलीमीटर गोलाई के इस सिक्के के मुख्य भाग पर आईआईटी रुड़की के मुख्य प्रशासनिक भवन जेम्स थामसन इमारत का फोटो होगा। इस फोटो के नीचे मध्य भाग में 175 वर्ष लिखा होगा। साथ ही, इस इमारत के ऊपरी परिधि में हिंदी व निचली परिधि पर अंग्रेजी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिखा होगा।

वहीं, जेम्स थामसन इमारत के नीचे एक ओर 1847 और दूसरी ओर 2022 लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते और रुपये के चिह्न के साथ 175 लिखा होगा। साथ ही, एक ओर हिंदी में भारत व दूसरी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। सिक्के की अनुमानित कीमत चार हजार रुपये के आसपास होगी। आईआईटी के निदेशक प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 175 रुपये का सिक्का जारी होना आईआईटी रुड़की के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Related Articles

Leave a Comment