Home » बहुमत से मिली जीत पर नहीं रुक रहा जश्न का दौर, बुल्डोजर के साथ मना रहे ख़ुशी

बहुमत से मिली जीत पर नहीं रुक रहा जश्न का दौर, बुल्डोजर के साथ मना रहे ख़ुशी

by admin
Celebrations are not stopping on majority victory, celebrating with bulldozers

Agra. भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जश्न मनाने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आगरा जिले में 9 की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा होने से यह खुशी उनके लिए दुगनी हो गई है। इस खुशी को वह बुलडोजर के साथ मना रहे हैं लेकिन अब जश्न मनाने के लिए बुलडोजर भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा सुलतानपुरा चौराहे पर देखने को मिला बजरंग दल के गौ रक्षा प्रकोष्ठ के महानगर प्रमुख अनूप पंडित की ओर से चौराहे पर भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया। बुलडोजर पर चढ़कर भगवा लहराया और एक दूसरे को भाजपा की जीत की बधाई दी।

बुलडोजर के साथ जीत का जश्न

बुलडोजर की सरकार कही जाने वाली योगी सरकार, एक बार फिर बहुमत के साथ आने से कार्यकर्ताओं का जीत का जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बुलडोजर के ऊपर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ता इस खुशी को एक दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं। सुल्तानपुर क्षेत्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बुलडोजर खड़ा किया गया, उस पर भगवा लगाया गया और क्षेत्र में भ्रमण करते हुए एक दूसरे को इस जीत की खुशी की बधाई दी।

अभी से मनने लगी होली

होली पर्व को आने में भले ही अभी कुछ दिन शेष हो लेकिन चुनाव परिणाम आने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की होली अभी से मनना शुरू हो गई है। लोग गुलाल और रंगों के साथ एक दूसरे को इस जीत की बधाई दे रहे हैं और चारों ओर गुलाल ही गुलाल उड़ता हुआ नजर आ रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत की खुशी उन्हें होली पर्व से पहले ही तोहफा दे गई है। चारों ओर होली का माहौल बना हुआ है।

महानगर गौ रक्षा प्रमुख अनूप पंडित का कहना है कि एक बार फिर प्रदेश में बुलडोजर बाबा की सरकार आ गई है। बाबा की सरकार आने से अपराधियों की शामत आई है तो वहीं विपक्ष की भी पैरों तले जमीन खिसक गई है। अब सिर्फ चारों ओर भगवा ही भगवा लहराएगा।

Related Articles