फतेहाबाद । कस्बे के महावीर जी पब्लिक स्कूल के 3 छात्रों का चयन सीबीएसई की प्रदेश स्तरीय टीम में हुआ है। अब वह बच्चे कर्नाटक में सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे। इन तीनों ही प्रतिभागियों का कस्बा फतेहाबाद में शनिवार को जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया।
कस्बे में जगह-जगह इन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवीओं द्वारा सम्मान किया गया। महावीर जी पब्लिक स्कूल के 3 छात्रों विक्रांत अंडर फोर्टीन लोंग जंप ,भूपेंद्र अंडर 17 लोंग जंप तथा भूपेंद्र ही अंडर-17 ट्रिपल जंप ,सपना गुर्जर अंडर-17 ,400 मीटर दौड़ मैं इनका चयन प्रदेश स्तरीय टीम में हुआ है । कर्नाटक में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो रहे हैं
।शनिवार को कस्बे में इन प्रतियोगियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कस्बे के मुख्य मार्ग पर एक रैली निकाली गई। जिसमें जगह-जगह इनका स्वागत किया गया बाद में वाह रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ,नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी ,विद्यालय के प्रबंधक राजेश शर्मा, शमशाद अली ,निदेशक आशीष शर्मा , सी सिंह ,नाहिद परवीन, राकेश शर्मा, सभासद श्यामवीर गुर्जर, सौरव शर्मा, संजय गुप्ता, संदीप पैंगोरिया ,उत्तमचंद ज्वेलर्स,गुड्डू सभासद ,हरिओम सभासद, अल्पेश गुर्जर ,श्याम पैंगोरिया ,कैप्टन
सनाम सिंह ,इरशाद अली पीटीआई ,नत्थू सिंह धाकरे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।