Home » कार्ति चिदंबरम के घर और दफ्तरों पर सीबीआई का छापा, गेट फांदकर घुसे अफसर

कार्ति चिदंबरम के घर और दफ्तरों पर सीबीआई का छापा, गेट फांदकर घुसे अफसर

by admin
CBI raids Karti Chidambaram's house

नई दिल्ली (17 May 2022)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम के बेटे के नौ ठिकानों पर सीबीआई का छापा। गेट फांद कर घुसे सीबीआई अधिकारी।

आज सुबह आठ बजे की गई कार्रवाई
सीबीआई (CBI)ने आज सुबह आठ बजे देशभर में कार्ति चिदंबरम के नौ ठिकानों पर छापा मारा। उन पर आरोप है कि चीन के 250 नागरिकों का वीजा दिलाने के लिए 50 लाख रुपये रिश्वत ली ​थी। उनके खिलाफ यह नया मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली में रेड के दौरान अफसरों को गेट फांद कर घुसना पड़ा। तमिलनाडु, मुंबई, पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा में सुबह आठ बजे एक साथ रेड मारी। इसमें दफ्तर और घर शामिल हैं।#CBI

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, सीबीआई (CBI) अफसरों ने बताया कि आईएनएक्स मीडिया मामले में लेन देन की जांच के दौरान इसकी जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने पंजाब स्थित तलवंडी साबो पावर लिमिटेड प्रोजेक्ट के लिए चीनी मजदूरों को कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर वीजा दिलाने में मदद की थी। सीबीआई की यह कार्रवाई कथित विदेशी निवेश को लेकर भी है।

Related Articles