Home » आगरा में CBI का छापा, रेलवे में तैनात ओएस को रिश्वत लेते पकड़ा, पूछताछ जारी

आगरा में CBI का छापा, रेलवे में तैनात ओएस को रिश्वत लेते पकड़ा, पूछताछ जारी

by admin
CBI raids in Agra, OS posted in Railways caught taking bribe, inquiry continues

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गाजियाबाद से आई सीबीआई की टीम ने मंडल के कार्मिक कार्यालय पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया।

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गाजियाबाद से आई सीबीआई की टीम ने मंडल के कार्मिक कार्यालय पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। सीबीआई की टीम में कई लोग थे। इस कार्रवाई से कार्मिक विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक कार्मिक विभाग में तैनात एस के सोनी पर रिश्वत लेने का आरोप था। एसके सोनी कार्मिक विभाग के ओएस पद पर तैनात हैं। एसके सोनी को सीबीआई की टीम ने डीआरएम कार्यालय सर्कुलेटिंग एरिया कैंटीन के नजदीक नीम के पेड़ के नीचे पकड़ा। ऐसा बताया गया है जिस समय सीबीआई की टीम ने 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की। उस समय एसके सोनी ने लिफाफा तत्काल छोड़ दिया। जैसे ही लिफाफा जमीन पर गिरा। दो युवक लेकर भाग गए।

सीबीआई टीम ने एसके सोनी से कार्मिक कार्यालय में ही घंटों तक पूछताछ की। बंद कमरे में सीबीआई पूछताछ करती रही। बाहर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी इस मामले को लेकर चर्चा कर रहे थे। सीबीआई की टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किये है। सूत्र बताते हैं रिटायरमेंट के मामले में कार्मिक विभाग के ओएस एसके सोनी ने एक रेलवे कर्मचारी से रिश्वत मांगी थी। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम एसके सोनी से पूछताछ कर रही थी।

Related Articles

Leave a Comment