Agra. उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। आगरा रेल मंडल के निर्माण विभाग में सीबीआई ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक मामला रिश्वत लेने से जुड़ा हुआ है। सीबीआई निर्माण विभाग के डिप्टी चीफ मुकेश कुमार को अपने साथ ले गयी है। आपकों बताते चले कि इसी संबंध में सीबीआई सोमवार को मथुरा में कार्यवाही कर चुकी है।
रेलवे में भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। इसलिए सीबीआई के साथ-साथ अन्य एजेंसियां भी एक्शन मोड पर है। जिसका उदाहरण मंगलवार को आगरा रेल मंडल कार्यालय में देखने को मिला। सीबीआई ने आगरा रेल मंडल के निर्माण विभाग में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। सीबीआई सीधे निर्माण विभाग दूरसंचार से जुड़े हुए डिप्टी चीफ मुकेश कुमार के कार्यालय पर पहुँची। सीबीआई को अपने कार्यालय में देखकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए।
सीबीआई ने रिश्वत के एक मामले में छापामार कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक जयपुर के ठेकेदार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर सीबीआई एक्शन मोड में है। सोमवार को मथुरा में जयपुर के ठेकेदार की शिकायत पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर विजय सिंह को मथुरा बस स्टैंड के पास पांच लाख की रिश्वत देते सीबीआई ने पकड़ा था। इसके बाद सीबीआई ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पीछे निर्माण विभाग के कार्यालय पर छापा मारा। निर्माण विभाग दूरसंचार डिप्टी चीफ मुकेश कुमार का कार्यालय ऊपरी मंजिल पर काफी देर तक सीबीआई की टीम ने जांच पड़ताल की। सीबीआई की एक टीम आगरा कैंट ऑफिसर कॉलोनी स्थित बांग्ला नंबर 2004 में डिप्टी चीफ मुकेश कुमार के घर पर भी पहुंची थी। मामला भी ठेकेदार से रिश्वत मांगने का है।
सीबीआई की छापामार कार्रवाई से रेल महकमे में हड़कंप मच गया है। ऐसा बताया गया है कि सीबीआई रेलवे अधिकारी मुकेश कुमार अपने साथ ले गई है। पूर्व में भी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पर्सनल विभाग में सीबीआई ने छापा मारा था। ठेकेदार से रिश्वत से जुड़ा हुआ यह दूसरा मामला है।