146
आगरा के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत बरपुरा में जंगली बिल्ली ने सवा महीने के मासूम बच्चे को मार डाला। बिल्ली दबे पांव आई और चारपाई पर मां की सीने से लगकर सो रहे बच्चे को खींच ले गई। जब तक मां जागी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बेहद ही दर्दनाक घटना हुई। थाना पिनाहट रो गांव बरपुरा में आंगन में चारपाई पर मां के साथ सो रही सवा महीने के बच्चे को जंगली बिल्ली खींच ले गई। खेत में ले जाकर बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला। बच्चे को चारपाई पर ना पाकर मां व परिजन ने खोजबीन की।
परिवार के लोग खेत में पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। जंगली बिल्ली बच्चे को नोचकर खा रही थी। लाठी-डंडे से लोगों ने बिल्ली को भगाया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।