Home » आगरा : कोरोना की पहचान छुपाने पर डॉक्टर दंपति और उनके बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आगरा : कोरोना की पहचान छुपाने पर डॉक्टर दंपति और उनके बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

by admin

आगरा। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही सरकार ने कोरोना की पहचान छुपाने और लापरवाही बरतने के मामले में आगरा के एक डॉक्टर दंपति और उनके बेटे के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीते शाम गुरुवार को कमला नगर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक के बेटे को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। कोरोना पॉजिटिव की एसएन से रिपोर्ट आने के बावजूद डॉक्टर दंपति ने कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना नहीं दी थी जिसके चलते प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मामला थाना न्यू आगरा का है। बीते गुरुवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम और स्वास्थ्य विभाग को यह सूचना मिली थी कि कमला नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोनावायरस मरीज पाया गया है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंची। जानकारी करने पर पता चला कि यह संदिग्ध मरीज प्राइवेट अस्पताल के संचालक का बेटा ही है जो 21 मार्च को इंग्लैंड से आगरा आया था। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केवल कोरोना से संक्रमित दंपति के बेटे को अपने साथ ले गई बल्कि अस्पताल में काम करने वाले समस्त नर्सिंग स्टाफ और परिवार सहित लगभग 25 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा दिया।

इस मामले की जांच करने पर यह पता चला कि डॉक्टर दंपत्ति ने अपने बेटे का टेस्ट करवाया था जिसमें कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी। बावजूद इसके डॉक्टर ने कोरोनावायरस की पहचान छुपाई और स्वयं ही अपने बेटे का इलाज करने लगे थे। इसके बाद आगरा प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी ना देने और लापरवाही करने पर डॉक्टर दंपति और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles