Home » आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

by admin
Case filed against Akhilesh Yadav for violating model code of conduct

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उत्तर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान भाजपा की ओर से सफाई में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए सैफई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अखिलेश यादव के खिलाफ सीआरपीसी की 130, 188 में एफआईआर दर्ज की गई है।

बताते चलें कि चुनाव के तीसरे चरण में अखिलेश यादव बीते रविवार को अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ सफाई में मतदान के लिए पहुंचे थे इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद थे विपक्ष का आरोप है कि मतदान के लिए जाते समय और वोटिंग करने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की और इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार किया गया जोकि आचार संहिता के खिलाफ है।

बताते चलें कि तारीक खान ने सैफई प्रशासन से इस मामले में अखिलेश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर एसडीएम सफाई ने संज्ञान लेते हुए जांच के बाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Related Articles