Home » यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रोला से भिड़ंत के बाद कार में लगी आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रोला से भिड़ंत के बाद कार में लगी आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत

by admin

आज सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण घायल अवस्था में कार में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए और कार में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने जब तक आग पर पाया तब तक कार में मौजूद दोनों की जलने से मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों मृतक दिल्ली के रहने वाले थे।

दुर्घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 60 के पास यह भीषण हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक नोएडा से आगरा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास पहुंची थी कि तभी एक्सप्रेस-वे पर पलटे पड़े ट्रोला से टकरा गई।

स्विफ्ट डिजायर के तेज गति से टकराने के बाद कार दुर्घटनाग्रस्त हुई और अचानक से कार में आग लग गई। इस घटना से एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की ओर आने वाला ट्रैफिक थम गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई दमकल कर्मचारियों ने कार में लग रही आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार में सवार दो लोगों की जलने से मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे को देखकर वहां से गुजरने वाले लोग भी बुरी तरह से सहम गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के लिए जांच पड़ताल की और कार के नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त हो पाई। उनके परिजनों को इस दर्दनाक हादसे की सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक कार सवार मृतकों की पहचान वेस्ट करावल नगर ईस्ट दिल्ली के निवासी लाला और सोनू कुमार के रूप में हुई।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment