आगरा। दुनिया का सातवां अजूबा मोहब्बत की निशानी सफेद संगमरमरी हुस्न ताज की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए जिले के पुलिस कप्तान शनिवार को ताजमहल पहुंच गए। सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एसएसपी आगरा जोगिंदर सिंह ने औचक निरीक्षण कर ताज सुरक्षा में लगे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी। साइकिल पर एसएसपी सवार थे तो सिर पर हेलमेट। अचानक एसएसपी को देखकर दरोगा और इंस्पेक्टर हड़बड़ा गए। पुलिसकर्मी समझ नहीं पाए कि अचानक हुआ क्या।
एसएसपी ने ताजमहल का पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट, दक्षिणी गेट के अलावा ताजमहल के शिल्पग्राम से लेकर ताज पूर्वी गेट तक जाने वाली गोल्फ कार का भी निरीक्षण किया। ताजमहल के पूर्वी गेट पर चल रही गोल्फ कार में एसएसपी आगरा ने निरीक्षण के दौरान एक लपके को भी हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ चल रही है। इसके अलावा ताजमहल पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए जिस हेल्पलाइन को खोला गया था। कप्तान ने खुद हेल्पलाइन को फोन कर मदद मांगी तो जानकारी में आया कि हेल्पलाइन डिस्कनेक्ट थी। ऐसे में जिले के पुलिस कप्तान हेल्पलाइन पहुंचे और तत्काल हेल्पलाइन को शुरू कराने के दिशा निर्देश जारी कर दिए। एसएसपी आगरा ने ताज के अंदर भी सुरक्षा का जायजा लिया है।
एसएसपी का दावा है कि जल्द ही ताजमहल की सुरक्षा की खामियों को दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने सिविल पुलिस के अलावा एएसआई को भी ताज सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।