Home » कनाडा के प्रधानमंत्री ने सपरिवार किया ताज का दीदार, देखें वीडियो

कनाडा के प्रधानमंत्री ने सपरिवार किया ताज का दीदार, देखें वीडियो

by pawan sharma

आगरा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने परिवार के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल भ्रमण के दौरान उनकी पत्नी सोफी ग्रगोएर और उनके तीन बच्चे भी साथ रहे। साथ ही उनके साथ कनाडा का जो व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आया है उसने भी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ इस ताज का दीदार किया।

प्रधानमंत्री जस्टिन ने अपने परिवार और अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ करीब 2 घंटे ताजमहल में बताएं इस दौरान उन्होंने ताजमहल का भ्रमण कर अपने परिवार के साथ इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफी भी कराई। ताज भ्रमण के दौरान उनके बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।

ताज की खूबसूरती और वास्तुकला को देखकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी ने जमकर तारीफ़ की। उनके आगमन को लेकर आगरा पुलिस और प्रशासन ने खासा इंतजामात कर रखे थे। जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी तो वहीँ आम पर्यटकों के लिए 2 घंटे के ताज को भी बंद कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment