Home » एनसीसी के दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र वितरित कर कैडेट्स का किया सम्मान

एनसीसी के दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र वितरित कर कैडेट्स का किया सम्मान

by pawan sharma

आगरा। एनसीसी दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत आगरा कॉलेज आर्मी विंग द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया जिसमें द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ 1 उत्तर प्रदेश वाहिनी की प्रशासनिक अधिकारी मेजर नीरजा आर्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बी व सी प्रमाण पत्र हेतु कैडेट्स को गहन प्रशिक्षण से गुजरना होता है। कड़े परिश्रम के उपरांत ही कैडेट प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण कर पाते हैं। यह सभी कैडेट्स अपने व्यवहार एवं कार्यों से समाज में आदर्श स्थापित करते हैं।

कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को अपना श्रेष्ठतम सिद्ध करने के लिए प्रेरित किया तथा बधाइयां दी।

समारोह में 56 कैडेट्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व कैडेट्स नितिन भारद्वाज, अभय कुमार, सौरभ, संजीव, दुर्गेश दुबे, दीपक आदि ने कैडेट्स के साथ अपने अनुभव साझा किए।

समारोह का संचालन एस यू ओ तान्या जैन ने किया, स्वागत उमा चाहर और धन्यवाद ज्ञापन एस यू ओ अमोलक कुमार ने किया।

इस अवसर पर वैशाली, किशोर, तरुण कुशवाह, यति मंगल, शिवानी, सचिन चौहान, शिवम महेश्वरी, साक्षी, सुरभी राजपूत, दिव्या सिंह, विश्वजीत, शरद अग्रवाल, नंदिनी आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment