Home » सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर ताजगंज में हुई व्यापारियों की बैठक, रखेंगे अपना पक्ष

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर ताजगंज में हुई व्यापारियों की बैठक, रखेंगे अपना पक्ष

by admin

Agra. ताजमहल के 500 मीटर की परिधि के अंदर ताजगंज क्षेत्र में जितनी भी व्यवसायिक गतिविधियां हो रही हैं, उन्हें रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट से आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के बाद 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे प्रतिष्ठान स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद लगभग 25000 से अधिक लोग प्रभावित होने वाले हैं और अधिकतर उनमें से बेरोजगार हो जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है तो लोग खुलकर मुखर नहीं हो रहे लेकिन अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं।

ताजगंज क्षेत्र में हुई मीटिंग

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एडीए भी मुखर हो रहा है जिससे लोगों को अपने प्रतिष्ठान टूटने और बंद होने का डर सताने लगा है। काफी लोग तो ऐसे हैं जिनके घर वही हैं और उन्होंने रोजी रोटी के लिए अपने घरों में ही व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रभावित होने वाले व्यवसायियों ने ताजगंज क्षेत्र में एक मीटिंग की। इस मीटिंग में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और सुप्रीम कोर्ट में भी अपना पक्ष रखने की बात कही।

किया जा रहा है मिस गाइड

व्यापारी नेता ताहिर उद्दीन ताहिर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो आदेश आया है उसका वह सम्मान करते हैं लेकिन कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया है जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश जारी किया है इसको लेकर वह भी अपना पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और रिट दाखिल करेंगे जिससे उनका भी पक्ष सुना जाए।

हजारों लोग होंगे बेरोजगार

व्यापारी नेता ताहिर उद्दीन ताहिर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ताजमहल के 500 मीटर की परिधि में होने वाली गतिविधियों के चलते हजारों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। अगर व्यवसायिक गतिविधियों को बंद कर दिया जाएगा तो हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इस मामले में वह रिट दाखिल करके अपना पक्ष रखेंगे और बीच का कोई रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment