Home » एशिया की सबसे बड़ी चांदी की मंडी ताजनगरी में आज जुटेंगे देश भर के कारोबारी

एशिया की सबसे बड़ी चांदी की मंडी ताजनगरी में आज जुटेंगे देश भर के कारोबारी

by admin

आगरा। तीन दिवसीय (10-12 सितम्बर) बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी के शुभारम्भ 10 सितम्बर को फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम में होगा। आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया एक्सपो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न प्रांतों (मुम्बई, अहमदाबाद, दिल्ली, राजकोट, हैदराबाद, कर्नाटक आदि…) की 92 स्टॉल लगेंगी। चांदी की ज्वैलरी के कारोबार में एशिया का हब मानें जाने वाले आगरा में यह प्रदर्शी दूसरी बार आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग देश भर के 11 हजार से अधिक थोक व खुदरा विक्रेता व्यापार के लिए शामिल होंगे।

आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा के लिए सम्वृद्धि के द्वारा खालने वाली प्रदर्शनी साबित होगी। साथ ही सर्राफा बाजार में भारत के विभिन्न प्रांतों की कला और कार्यशैली का आदान प्रदान होगा। जिससे चांदी व सोने के व्यापार में और विस्तार होगा। आगरा में सिर्फ सर्राफा कारोबार ही नहीं बल्की होटल व ट्यूरिज्म के साथ अन्य व्यवसाय को भी लाभ मिलेगा।

प्रदर्शनी में मैन्यूफैक्चरर, होल सेलर और रीटेलर को एक साथ मंच मिलेगा, जो व्यापार को बढ़ाने और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए बेहतर प्रयास है। इस वर्ष तकनीति क्षेत्र के लोगों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने सर्राफा व्यवसाय से जुड़े अधिक से अधिक व्यापारियों को प्रदर्शनी में शामिल होकर लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment