Agra. थाना ताजगंज क्षेत्र के पुरानी मंडी से लाल किले जाने वाले रोड खैराती टोला के पास एक डग्गेमार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बाइक को रौंदती हुई आगे निकल गई। इस घटना में बाइक पर सवार युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखकर लोगों ने दौड़ लगाई। यह देखकर प्राइवेट बस चालक और परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम ग्रह के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के मुताबिक इस घटना में जान गंवाने वाली महिला का नाम कृष्णा और युवक का नाम सौरभ है। 18 वर्षीय सौरभ पुत्र जितेंद्र सिंह ग्राम नाला थाना राजाखेड़ा राजस्थान और कृष्णा देवी पत्नी केवल सिंह निवासी ग्राम करभना धांधूपुरा थाना ताजगंज की रहने वाली थी जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष थी। बताया जाता है कि दोनों के बीच बुआ और भतीजे का रिश्ता था। जिन्हें एक प्राइवेट बस ने रौंद दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि प्राइवेट बस तेज गति से आ रही थी और बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में उसने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें रौंदती हुई निकल गई।
इस घटना के चलते वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोग वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने सभी को फटकार कर वहां से भगा दिया। लगभग 10 मिनट के अंदर ही वहां से शवों को पोस्टमार्टम गृह के लिए भिजवा दिया गया। साथ ही पानी के टैंकर से उस जगह को धुलवा भी दिया।
आरोपी हो गए फरार
इस घटना को अंजाम देने के बाद प्राइवेट बस का चालक और परिचालक बस को घटना स्थल पर ही छोड़कर दोनों मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।
घर में मचा कोहराम
इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम घर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि सौरभ कल ही अपनी बुआ के घर रहने के लिए आया था। वह 12वीं का छात्र है। सुबह बुआ और भतीजे दोनों बाइक से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी पुरानी मंडी चौराहे पर बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई।