उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिसके चलते बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि बदमाश बस को हाईजैक कर यात्रियों से लूट की वारदात को अंजाम भी देने लगे हैं। दरअसल यूपी के मथुरा थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने बस को हाईजैक कर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।
मिली जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस दिल्ली से महोबा जा रही थी, जिसे बदमाशों ने सोमवार रात हाईजैक कर लिया और इस दौरान बदमाशों द्वारा यात्रियों से मारपीट की गई। इसके साथ ही करीब 1,66,000 रुपए से ज्यादा नकदी और मोबाइल फोन लूट कर बदमाश फरार हो गए। यह सनसनीखेज घटना यमुना एक्सप्रेस वे की बताई जा रही है।
सवारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर बस को हाईजैक करके लूटा था। सूचना के आधार पर यह बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्री बन कर चढ़े थे और मथुरा थाना क्षेत्र आते ही वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाश सवारी बन कर बस में बैठे थे और उन्होंने मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे दिया।इस दौरान बदमाश नकदी, ज्वेलरी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।जब घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फिलहाल पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है।
Comments are closed.