आगरा। थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के प्रकाश नगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र की दो दुकान को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले चटकाये और हजारो रुपए का समान चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मामला थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के प्रकाश नगर का है। प्रकाश नगर में अमित और चांद नाम के युवकों ने किराए पर दुकान ले रखी है। दोनों इलैक्ट्रिक समान बेचते है। रात में दुकान बंद कर अपने घर चले गए। दुकान में चोरी की सूचना आसपास के लोगों ने दी। घटना की सूचना पर पहुचे अमित और चांद ने चोरी की सूचना थाना पुलिस को दी।
अमित ने बताया कि चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर एक लैपटॉप ओर 500 रुपए ले गए। चांद ने बताया कि चोर उसकी दुकान से चार एलईडी टीवी और दस हजार कैश ले गए। सूचना पर तत्काल पहुँची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ तहरीर दी दी है।