Home » गठबंधन प्रत्याशियों पर दर्ज़ हो रहे मुकदमे पर बसपा ज़ोन कॉर्डिनेटर ने चुनाव आयोग से की ये अपील

गठबंधन प्रत्याशियों पर दर्ज़ हो रहे मुकदमे पर बसपा ज़ोन कॉर्डिनेटर ने चुनाव आयोग से की ये अपील

by pawan sharma

आगरा जिले के गठबंधन प्रत्याशी आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से मनोज सोनी और फतेहपुर सीकरी लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरे गुड्डू पंडित के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से आचार संहिता मामले में मुकदमे दर्ज होने पर बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तौड़ ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है। मीडिया से रुबरु होते हुए मंडल कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तौड़ ने जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि भाजपा खुलेआम गाड़ियों पर हूटर व झंडे लगाकर चुनाव आयोग के आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे है लेकिन जिला प्रशासन को वो दिखाई नही देता है और बसपा, सपा व रालोद चुनाव आयोग के नियमों का पालन कर रहे हैं तो उन पर झूठे मुकदमे लिखकर प्रत्याशी व गठबंधन का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मंडल कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तौड़ ने साफ कहा कि यह सब झूठी एफआईआर भाजपा नेताओं और प्रत्याशियों के कहने पर हो रही है। क्योकि भाजपा और उनके प्रत्याशी गठबंधन से डरे हुए है। गठबंधन के प्रत्याशियो पर हुई सभी झूठी एफआईआर पर कानूनी रूप से जबाब दिया जाएगा।

मंडल कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तौड़ ने चुनाव आयोग से भी अपील की है कि वो लोकतंत्र को बचाने और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं और प्रत्याशियों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही करें।

Related Articles

Leave a Comment