Home » दक्षिण विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने किया नामांकन दाखिल

दक्षिण विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने किया नामांकन दाखिल

by admin
BSP candidate Ravi Bhardwaj filed nomination from South assembly seat

Agra. आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अपने प्रस्तावकों के साथ रवि भारद्वाज जिला मुख्यालय पहुँचे और नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर नामांकन किया। इसके बाद रवि भारद्वाज पत्रकारों से रूबरू होते हुए जीत का दावा किया।

नामांकन से पहले पहुँचे अंबेडकर पार्क

बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज जिला मुख्यालय में अपना नामांकन करने से पहले बिजलीघर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे। यहां पर बसपा के पार्षदों और बसपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया। इसके बाद रवि भारद्वाज अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और फिर उन्होंने अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया। नामांकन करने के बाद रवि भारद्वाज काफी उत्साहित नजर आए।

BSP candidate Ravi Bhardwaj filed nomination from South assembly seat

बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज का कहना था कि ‘बसपा पार्टी हमेशा से ही सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के पैटर्न पर चलती हुई आई है। इस पार्टी ने सभी को समान सम्मान दिया है बहन जी ने जो आशीर्वाद देकर मुझे चुनावी रण में भेजा है, उसे जीतना है। इस समय दक्षिण विधानसभा पर सर्व समाज का समर्थन बसपा पार्टी और उसके प्रत्याशी को मिल रहा है।’

बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज का कहना है कि दक्षिण विधानसभा को देखिए बुरी स्थिति हो रखी है। वर्तमान में भाजपा के यहां से विधायक हैं लेकिन 10 साल का कार्यकाल इस सीट पर पूरा करने के बावजूद दक्षिण विधानसभा पर पेयजल, जलभराव व अन्य मूलभूत समस्या अभी भी व्याप्त है। इन समस्याओं के समाधान और आम व्यक्ति को सम्मान दिलाने के लिए ही इस सीट पर लड़ाई लड़ी जा रही है। विधायक चुने जाने पर इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास ही उनकी प्राथमिकता है।

Related Articles