आगरा। थाना बासोनी क्षेत्र के गांव मुकुंदपुरा में पेड़ से नींबू तोड़ना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने गाली गलौज करते हुए युवक को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित नीरज कुमार निवासी कलाल खेरिया फतेहाबाद अपनी बहिन के यहां मुकुंदी पुरा थाना बासोनी रिश्तेदारी में आया था। आरोप है कि युवक अपने भांजे के साथ पास के ही गांव गया जहां नींबू के बाग को देखकर नींबू तोड़ने लगा। युवक को नींबू तोड़ता देख आधा दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुँच गए और युवक से गाली गलौज करने लगे। युवक ने विरोध किया तो दबंग लोगों ने लाठी-डंडों से युवक को पीटना शुरू कर दिया। युवक ने भागकर अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाई तो दबंगो ने उस युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
पीड़ित का कहना है कि दबंगो ने गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। उसने दबंगों के चुंगल से किसी तरह छूटकर भाग कर जान बचाई और घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी। शिकायत पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पीड़ित युवक अपने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचा और तहरीर देकर उक्त दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।