Home » 23 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगा ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2023

23 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगा ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2023

by admin

आगरा। ब्रैनबी किड्स अकैडमी की निर्देशिका सोनाली खंडेलवाल ने बताया की इस वर्ष ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगा। स्थानीय विद्यार्थी ओलम्पियाड में जहां ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे वहीं अन्य शहरों व प्रांतों के विद्यार्थी ऑन लाइन परीक्षा दे सकेंगे। इस वर्ष ये ओलंपियार्ड 9 चरणों में पूरा होगा।

पहली ऑफलाइन परीक्षा 23 जुलाई को सेन्ट पीटर्स कालेज में व अंतिम ऑनलाइन परीक्षा 20 अगस्त को सम्पन्न होगी। ओलम्पियाड में देश के विभिन्न प्रांतों के पांच से 15 वर्ष तक के हजारों विद्यार्थी भाग लेंगे और चुटकियों में जटिल से जटिल सवालों को हल करते नजर आएंगे। आगरा शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

गायत्री पब्लिक स्कूल में ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2023 के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के आयोजन में यह जानकारी ब्रेनबी की निदेशक सोनाली खंडेलवाल ने दी। बताया कि चार वर्गों (ड्राइंग एंड कलरिंग, हेंडराइटिंग, मैंटल मैथ, जनरल नॉलिज) में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। रजिस्ट्रेशन से सम्बंधिक जानकारी विद्यार्थी ब्रैनबी वेबसाइट – www.brainbee.in, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व लिंकेड इन से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी व 2000 से अधिक विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड व सिल्वर मेडलों से पुरस्कृत किया जाएगा। देश के टॉपर विद्यार्थियों को साइकिल जैसे आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

यहां होंगी ऑफ लाइन परीक्षा

23 जुलाई को सेंट पीटर्स कालेज।
1 अगस्त को ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल।
5 अगस्त को दिल्ली पब्लिक स्कूल दल
5 अगस्त को आगरा पब्लिक स्कूल की सभी पांच शाखाओं में।
5 अगस्त को भारतीय विद्यापीठ स्कूल।
6 अगस्त को एसएस कॉन्वेन्ट स्कूल।
8 अगस्त को गायत्री पब्लिक स्कूल।

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि –

13 अगस्त को सबी उत्तर भारत के स्कूलों के लिए।
20 अगस्त को सभी दक्षिण भारत के स्कूलों के लिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गायत्री पब्लिक स्कूल की उपप्रधानाचार्य बीना उपाध्याय, ब्रैनबी किड्स अकैडमी की डॉ. आशा गोयल, सीमा श्रीवास्तव, सौम्या खंडेलवाल, रीता चौहान, रितिका सलूजा, काजल दियालानी ; विद्यार्थियों में तृप्ति सिंह, कृति खंडेलवाल, इति जैन, आर्या शर्मा, अंश बंसल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment