• एलेन स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मिलेगी शिक्षा
• एजुकेशन के साथ बच्चों का शारीरिक मानसिक और सर्वांगीण विकास एलेन का लक्ष्यरू गुरुलीन कौर
• कानपुर, लखनऊ ,बरेली के बाद एलेन देगा आगरा में क्वालिटी एजुकेशन
आगरा। एलेन पब्लिक स्कूल का शुभारंभ बॉलीवुड अभिनेत्री ग्रुशा कपूर एक भव्य आयोजन के दौरान करेंगी। शास्त्रीपुरम स्थित स्कूल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल गुरलीन कौर ने बताया आज के समय में शिक्षा प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एलेन ग्रुप क्वालिटी और स्किल एजुकेशन के प्रति समर्पित है। उन्होंने बताया कि प्ले ग्रुप से लेकर पांचवी तक आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध आगरा का यह पहला ऐसा स्कूल है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बच्चों के शैक्षिक शारीरिक, मानसिक और सर्वांगीण विकास पर फोकस करते हुए क्लीन हाइजीनिक वातावरण में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को सायं साढ़े छह बजे बॉलीवुड अभिनेत्री ग्रुशा कपूर, एलेन ग्रुप आफ एजुकेशन मैनेजमेंट के पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्कूल का शुभारम्भ करेंगी। स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर मॉम एंड मी, डैड एंड मी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ग्रुप डिस्कशन के साथ रोबोटिक और एनीमेशन पर फोकस
एलेन ग्रुप के स्कूल में बच्चों के लिए तनाव रहित माहौल बनाने के लिए ग्रुप डिस्कशन के साथ भविष्य की सोच को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक एनीमेशन की क्लासेस पर भी फोकस किया जाएगा। डिजिटल क्लासेस के साथ बच्चों में खेल भावना के प्रोत्साहन के लिए एलेन स्पोर्ट्स अकादमी के 17 खेल बच्चों को खेलने को मिलेंगे।
हाई सिक्योरिटी के साथ स्कूल में मिलेगा ग्रीन क्लीन हाइजीनिक वातावरण
स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि छोटे बच्चों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर के अलावा स्कूल की बसों में सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस के साथ विद्यालय परिसर में ग्रीन क्लीन हाइजीनिक वातावरण को ध्यान में रखा गया है। छोटे बच्चों की जरूरत के अनुरूप सुविधाएं प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में बच्चों को मिलेंगी।
प्रेस वार्ता के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल गुरलीन कौर, गोविंद गुप्ता, आमिर खान, उदिता गोयल, इकरा हुसैन सहित स्कूल स्टाफ के लोग मौजूद रहे।