Agra. जमीन के लिए खूनी संघर्ष का खेल खेलने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पूरा मामला कागारौल थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। कागारौल के गांव गढ़ी कालिया में मंगलवार को जमीन के हिस्से को बांटने को लेकर 5 भाइयों के बीच हो रही पंचायत में खूनी संघर्ष हो गया था। सगे भाइयों ने जमीन के लिए अपने पिता राजेंद्र, सगे भाई सोम प्रकाश और हेमराज की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीनों भाई फरार हो गए थे। हत्याकांड की जानकारी राजेंद्र के बेटे भानु की पत्नी आरती ने पुलिस को दी थी। जिस समय ये वारदात हुई, उस समय घर में उन 6 लोगों के अलावा केवल भानु की पत्नी मौजूद थी। उसकी सूचना पर ही पुलिस पहुंची थी।
फरसे-डंडों से एक दूसरे पर हमला
जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद मारपीट होने लगी। फरसा और डंडा से भाईयों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें सोमप्रकाश उम्र 48 साल और हेम प्रकाश उम्र 33 साल की मौत हो गई जबकि राजेंद्र सिंह सहित अन्य घायल हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।