Home » ब्लैकमेल कर पुलिस ने निर्दोषों से वसूले 3 लाख, मामला संज्ञान में आने के बाद शुरू हुई जांच

ब्लैकमेल कर पुलिस ने निर्दोषों से वसूले 3 लाख, मामला संज्ञान में आने के बाद शुरू हुई जांच

by admin

आगरा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिसिंग को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। आम जनमानस की शिकायत सुनी जाए और उनके साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार हो इस पर जोर दिया जा रहा है लेकिन कहा जाता है कि एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, यह कहावत कुछ पुलिसकर्मियों ने चरितार्थ कर दी है। बताया जाता है कि पुलिस ने बदमाशों के अंदाज में होटल में काम करने वाले दो युवकों को उठाया, उन पर होटलों में लड़की सप्लाई करने और देह व्यापार में लिप्त होने के मामले में मुकदमा दर्ज करने का भय दिखाकर छोड़ने की एवज में ₹3 लाख ले लिए। पुलिस कर्मियों का यह कारनामा इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही इसकी जांच पड़ताल शुरू हो गई है।

बताया जाता है कि बसई अरेला थाना क्षेत्र निवासी संजय और भूपेंद्र ताजगंज के एक बजट होटल में काम करते हैं। उन्हें 2 मार्च की रात 9:00 बजे सूमो गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने पकड़ा जिसमें एक दरोगा भी शामिल था। पुलिस ने युवकों पर सेक्स रैकेट से जुड़े होने और होटल में लड़कियां सप्लाई करने का आरोप लगाया। इस आरोप को सुनकर दोनों युवक बुरी तरह दहशत में आ गए। एक ने अपने परिजनों से संपर्क किया। आरोप है कि संजय को पकड़ने के कुछ घंटे बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

बताया गया कि उसे छोड़ने की एवज में पुलिस ने उसके स्वजनों से ₹2 लाख वसूल लिए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भूपेंद्र से भी इतने ही रुपए की मांग की। भूपेंद्र ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। भूपेंद्र के स्वजन रातों-रात आगरा आये। पुलिस ने उन्हें हरीपर्वत क्षेत्र में बुलाया। पुलिस ने भूपेंद्र को छोड़ने के एवज में स्वजनों से 1.80 लाख की मांग की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भूपेंद्र को गाड़ी में बिठा के रखा। उसे किसी थाने पर लेकर नहीं गए। रात भर सौदेबाजी होती रही दूसरे दिन ₹1.10 लाख में सौदा तय हुआ। भूपेंद्र के स्वजनों से 1.10 लाख वसूलने के बाद उसे छोड़ दिया गया। दोनों युवकों की बाइक भी पुलिस ने स्वजनों को दे दी।

पुलिस की ब्लैकमेलिंग और वसूली का यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है। मामले में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles